Shayari on Women’s Empowerment in Hindi for Students
मंच संचालन में नारी पर शायरी ,महिला सशक्तिकरण दिवस या भाषण के लिए नारी बेटी, औरत पर ख़ुबसूरत शायरी बोलें
ये मीरा की अमर भक्ति ज़हर से मर नहीं सकती
ये झाँसी वाली रानी है किसी से डर नहीं सकती
मदर टेरेसा, कल्पना हो या सानिया, मैरी
असम्भव क्या है दुनियां में जो नारी कर नहीं सकती
💐रिश्ते समर्पण भाव से
मजबूत होंगे💐
नारी को दुनियां ने जब से सम्मान दिया है
नारी ने अपनी ताक़त को पहचान लिया है
अबला से बन गई है सबला देखो
सच है नारी ने जग पर बड़ा एहसान किया है
एक नया सूरज उगाना चाहती हुँ
हर घर को बसाना चाहती हूँ
मैं ही हुँ हर घर की ख़ुशी
सच कहुँ मैं ख़ुद को बचाना चाहती हूँ
इसे बेटा बना पा लो तो ये इतिहास छू लेगी
करो विश्वास बेटी पर ये विश्वास छु लेगी
कभी जीवन में बेटी को नज़रअंदाज़ मत करना
जरा से पंख खोलोगे ये आकाश छू लेगी
जहाँ भी मिले दर झुकने को
बन्दग़ी के फूल चढ़ा देती है
कभी गौर करके देखना दुनिया वालो
दस साल की बिटिया बाप का हौंसला बढ़ा देती है
कम नहीं ये किसी से
साबित कर दिखलाएंगी
खोल दो बन्धन
बेटियां हर मंजिल पा जाएंगी
अपमान मत करना नारी का,
इनके बल पर जग चलता है,
पुरुष जन्म लेकर
नारी की गोद मे ही पलता है…
अपना वजूद भुलाकर
हर किरदार निभाती है
ये वो देवी है जो
घर को स्वर्ग बनाती है
एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की
दोनों फ़र्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की
तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों
साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसों
मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता”’*
रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता
रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर””
जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारो पानी की बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
एक स्त्री अकेली ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए ।
जिस घर में होता नहीं, नारी का सम्मान ।
मिट जाती है एक दिन, उस घर की पहचान
मकहता रहता है दिल का जहान बेटी से
जमाने भर में बढ़ी है घर की शान बेटी से
जरूरी ये नहीं कि बेटों से नाम रोशन हो
मेरे नबी का चला खानदान बेटी से
मै धरती की धरा हूँ
मै अम्बर का आसमान
कहने को मै बेटी हूँ
पर हूँ हर घर की पहचान
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं
कुछ मेरी कोशिश है समय को ध्यान में रखते हुए भाषण में कुछ आप खुद ऐड कर लें कुछ।अगर आपको उचित लगे तो भाषण हमेशा शायरी से आरम्भ करें
नारी शक्ति वक्तव्य
नारी को दुनियां ने जब से सम्मान दिया है
नारी ने अपनी ताक़त को पहचान लिया है
अबला से बन गई है सबला देखो
सच है नारी ने जग पर बड़ा एहसान किया है
सबसे पहले आप सभी को नारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। कार्यक्रम में उपस्थित माँ बहन स्वरूप नारी शक्ति को प्रणाम करता हुँ। आज के इस सभागार के लिए आयोजकों का धन्यवाद की जगत जननी नारी को लेकर इस शुभ दिन को महत्वपूर्ण समझा ।
अपनी भावनाओं को आपके समक्ष प्रस्तुत करने से पहले 4 से 6 मिनट तक के लिए अनुशासन चाहूंगा।
आज नारी ने हर क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है। आज से 40,50 वर्ष पूर्व तक नारी शक्ति केवल घर के कार्य तक सीमित थी। बच्चे पैदा करना, भोजन घर का काम ही उसके लिए सब कुछ माना जाता था।
लेकिन आज जैसे ही बेटियों को शिक्षा,जॉब अवसर में अवसर मिलने शुरू हुए। समाज में औरत के प्रति जागरूकता आई, नारी ने व्यवसायिक और घरेलू दोनों जीवन संभाल लिए।
सही मायने में देखें तो आज नारी ने पुरुष को पछाड़ दिया है। शिक्षा के परिणाम में बेटियां बाजी मार रही है। सरकारी नौकरी में अबला सबल हो गई है। जरुरत है आज हमें इनका सम्मान करते हुए इनके गुणों को ग्रहण करने की।
करुणा, दया, भक्ति का भाव नारी के मन का नैसर्गिक सौंदर्य है। ऐसा लगता है नारी ने धरती पर पेड़ पौधों को पूजने, मंदिर जाने, व्रत त्यौहार का महात्म्य समझने का उत्तरदायित्व ले लिया हो।
सलमे सितारे क्या करते जग में आकर
अगर नारी ने उन्हें दामन ना दिया होता
नीम पीपल बरगद का महात्म्य
अजाना ही रह जाता
दुनियां में समस्त नारियों को भी एक सन्देश की नारी अपने करुणा के भाव, अतिथि सत्कार जैसे महान गुणों को बरक़रार रखे। ताकि समाज में नारी शक्ति का भाव, प्रभाव हमेशा बना रहे और समाज का निरन्तर उत्थान होता रहे। अपने वक्तव्य के समापन पर यही कहूंगा कि नारी शक्ति का सम्मान करें।
समाज में बहन बेटियों के प्रति पवित्रता का भाव रखते हुए घर में माँ, पत्नी, बेटियों का सम्मान करें। दो पंक्तियां:
बिजली चमकती हैं तो आकाश बदल देती हैं
आंधी उठती हैं तो दिन रात बदल देती हैं
जब गरजती हैं नारी शक्ति तो
इतिहास बदल देती हैं
जगत जननी नारी की जय हो
धन्यवाद
यह भी पढ़ें
- Happiness Shayari | खुशी शायरी
- Motivational Shayari in Hindi, Hindi Motivational Quotes, मोटिवेशनल शायरी
- The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता
- अपने आप को देखे आप कैसे वक्ता है
- 20+ Welcome Shayari in Hindi for Anchoring | अतिथिस्वागत शायरी | मेहमान स्वागत शायरी
बहुत सुन्दर प्रस्तुति की गई है।सर जी नमस्कार।
Dhanyavaad Parsram Ji