Motivational Shayari in Hindi
भावी मंच संचालकों,मोटिवेशनल वक्ताओं, राजनीतिक वक्ताओं को मेरा हार्दिक प्रणाम
अगर आप मंच संचालक के तौर पर काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं या प्रेरक के रूप में काम कर रहे हैं या आपका सपना है एक लोकप्रिय नेता बनने का तो सबसे पहले आपके सपने में जान होनी चाहिए।
अगर आपमें अच्छा वक्ता बनने के ज्वलंत इच्छा है तो आपको मंच पर बोलना आ जाएगा।
आप की आवाज में जान आ जाएगी और जिन लोगों को मंच पर बोलना आता है लेकिन उनकी वाणी में प्रभाव नहीं है उनकी वाणी में प्रभाव आ जाएगा।
यह मोटिवेशनल शायरी है जो आपको अपने भाषण में अमन संचालन में या प्रेरक वक्तव्य में काम आ सकती है मैं आपको यह भी कहूंगा कि आप इन शायरी को पूरी आवाज में जोश के साथ बोलने की प्रैक्टिस करें जिससे आप की आवाज में सुधार के साथ-साथ आपके इरादों में भी जान आएगी।
पथ में कांटे ना होते तो जीवन का आभास ना होता
मंजिल मंजिल रह जाती मानव का इतिहास ना होता
जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी होती है
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी होती है
मांझी तेरी कश्ती के तलबदार बहुत है
कुछ इस तरफ़ तो कुछ उस पार बहुत हैं
जिस शहर में खोली है तूने शीशे की दुकान
उस शहर में पत्थर के खरीददार बहुत हैं
एक कर्म आदमी का वजूद स्थापित करता है
तो एक कर्म मनुष्य को अपमानित करता हैं
जीवन के हर पल में शुभ कर्म करते रहें
कर्म ही मनुष्य को सम्मानित करता है
Manch Sanchalan,Public Speaking,Motivational Speaking मैं वक्ता के लिए सबसे इंपोर्टेंट है कि उसकी आवाज में एक Motivation होना चाहिए यानी Speaking में Motivation होना Speaking के हर क्षेत्र में जरूरी है।
जिंदगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है
जो मुश्किल होता है
वही बेहतर होता है
वक्त की एक अदा बहुत अच्छी है
जैसा भी हो गुजर जाता है
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे
खुशदिल इंसान कामयाब जरूर हो जाता है
ठीक है कई बार हम लोग जुनून के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए जुट जाते हैं।
लेकिन जुनून के साथ साथ धैर्य भी बहुत जरूरी है।अगर धैर्य नहीं होगा तो उम्मीद टूट जाती है।इसलिए अपना कर्म करते जाइये। धीरज के साथ नियमित प्रयास करते रहें।
परिंदो से दोस्ती , ख्वाब का शजर हो
सूरज लक्ष्य , आसमान पर नज़र हो
बुलंदी पूछती फिरेगी तेरा पता
ढेर सा जतन , बस थोडा सा सबर हो
संघर्ष जीवन की सांसें हैं
जीवन पर्यंत संघर्ष रहे
गिरना उठना तो जीवन है
गिरकर उठना निष्कर्ष रहे
दिल की किस्मत बदल ना पायेगा
तूँ बन्धनों से निकल ना पायेगा
तुझे ज़माने के साथ चलना है दोस्त
तु मेरे साथ चल ना पायेगा
जैसे आप मंच पर हो तो इन शायरी के साथ आप यह बोल सकते हैं।
दुनिया में अगर आप कामयाबी चाहते हैं,अपनी Life में कुछ अलग करना चाहते हैं तो बनी बनाई लकीर यानी ढर्रे को छोड़कर कुछ नया करना होगा। आज अगर आप Study में Intelligent है तो इसके साथ-साथ आप कुछ ऐसी रचनात्मक गतिविधियां सीखिए।
कोई न कोई रचनात्मकता जगाने का प्रयास करें। जिससे आप भीड़ से अलग चल कर कोई सृजन करके सफलता कि ऊँचाइयों को छू लें।
इस दुनिया में जो भी कामयाब लोग हुए हैं।उन्होंने कुछ अलग किया है तो इसी पर यह दो पंक्तियां
इसी रफ्तारे आवारा से भटकेगा यहां कब तक
अमीरे कारवां बन जा गुबारे कारवां कब तक
बुलंदियों से मिलती है
जो कुछ नया कर पाता है
छोड़ दीजिए उस बात को
जिसे कोई और गाता है
दूसरों के मुताबिक ढलना छोड़ देते हैं
किसी की कामयाबी से जलना छोड़ देते हैं
अपने अनूठेपन की पहचान करने वाले
बनी बनाई लकीर पर चलना छोड़ देते हैं
Very very nice
Ek samaj ka samuhik Vivah sammelan hone ja Raha hai uska Manch sanchalan karna hai कैसे करें शुरुआत
Very nice ! Excellent 👌👌👍👍
Macnch sanchalan and pratiyogi party hetu sher – shayri dharmi ho
Dharmi shar shayari and manc h sanchalan hetu
Shaandar laajwab kabil-e-tarif