गणतंत्र दिवस के उत्सव पर भाषण देना हो तो आप दो-चार दिन के लिए अच्छी तैयारी करें। कई बार गांव के मुखिया या कोई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति को मंच पर बोलने से बहुत डर लगता है। अगर उन्हें कहीं पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाए तो उनके लिए व्याधि खड़ी हो जाती है।
मगर उनका मंच पर बोलना जरूरी भी होता है। राष्ट्रीय दिवस पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से इनका डर बढ़ जाता है।
इसलिए पहले बात तो मैं यह कहूंगा कि आप डरने की बजाय पब्लिक का सामना करें। एक दो बार मंच पर छोटे-छोटे भाषण बोले फिर आपका डर खत्म हो जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर बोलने के लिए दो छोटे-छोटे भाषण लिखे हैं आप चाहे तो यह बोल सकते हैं।
गणतंत्र दिवस छोटा भाषण
जमीं पर घर बनाया है
मगर जन्नत में रहते हैं
हमारी खुशनसीबी है की
हम भारत में रहते हैं।
सबसे पहले आपको 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंच पर विराजमान आदरणीय मुख्य अतिथि श्री……, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री……., एवं सभी माताओं बहनों और नौजवान साथियों का स्वागत करता हूं।
15 अगस्त 1947 के दिन हम अंग्रेजों से आजाद हुए। इस आजादी के लिए हमारे देशभक्तों ने बलिदान दिए। उसके बाद देश की कुछ महान विभूतियों ने भारतीय संविधान लिखा और 26 जनवरी 1950 को हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुए। हम हमेशा अपने देशभक्तों और संविधान निर्माताओं को याद रखें और उनके सपनों को साकार करें।
इस उत्सव पर यही कहूंगा कि सबसे पहले हम अपने आप को एक अच्छा इंसान बनाएं ।इंसानियत के रास्ते पर चलें। आने वाली नई पीढ़ी को भी ऐसे संस्कार दें।
अच्छे संस्कारों से ही शिक्षा,स्वावलंबन और जागरूकता आती है।
इसके लिए हम अपने देशभक्तों और महापुरुषों की जीवनियां पढ़ें,जिन्होंने देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
आज का कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छा लगा। बच्चों के शानदार प्रोग्राम देखकर समय का पता ही नहीं लगा। बस यही कहूंगा की लगन से पढ़ाई करें और इस तरह के कार्यक्रमों और खेलों में भी भाग लेते रहिए।
इन्हीं शब्दों के साथ आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल किया।इतना सम्मान और प्यार दिया इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
एक बार फिर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत
गणतंत्र दिवस हिंदी भाषण | 26 जनवरी भाषण | 26 January per bhashan
26 January per Chhota bhashan
वीरों की इस धरती पर
हम मानवता के फूल खिलाएं
देशप्रेम का नारा देकर
गणतंत्र का पर्व मनाएं
सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय मुख्य अतिथि श्री……, श्री ….., प्रिंसिपल सर एसएमसी कमेटी,स्कूल स्टाफ, सभी ग्राम वासियों और बच्चों का स्वागत करता हूं।
आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ। हमें अपने अधिकार मिले। हम हमेशा अपने देशभक्तों और संविधान लिखने वाले महापुरुषों को याद रखें।
आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा। इसके लिए स्कूल बधाई का पात्र है। बच्चों से एक दो बातें कहूंगा कि अभी कुछ समय के बाद आपकी वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आप मन लगाकर पढ़ें। अच्छे शिक्षित होकर ही आप देश के लिए कुछ कर सकते हैं।
अपने घर ,पड़ोस, विद्यालय में स्वच्छता रखें। ऐसी अच्छी आदतें ही एक इंसान को सफल बनाती है।
आप लोगों ने मुझे इतना सम्मान दिया, इसके लिए आदरणीय प्रिंसिपल सर स्कूल स्टाफ और बच्चों का तहदिल से आभार प्रकट करता हूं। आज आपने जो सम्मान दिया यह मेरे लिए यादगार रहेगा।
जब भी जब भी मेरी कोई जरूरत हो मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा।
इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत