सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार। आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर तरीके से सीख रहे हैं।
मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं।आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।
कोरोना की विकट परिस्थिति के कारण 2 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद 76वा Independence Day धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस बार 15 अगस्त पर विद्यार्थियों में युवाओं में पूरा उत्साह है। विद्यालयों में, सामुदायिक केंद्रों में,राजनीतिक मुख्यालयों में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान आप में से कुछ लोग संचालन करेंगे या 15 August Speech देंगे। Healerbaba.com एवम Swami Ji u Tube Channel से हमारी वेबसाइट पर आपको पिछले साल के भी कुछ आर्टिकल संचालन की शायरी मिल जाएगी।deshbhkti shayri, तिरंगा शायरी,15 अगस्त शायरी आप पढ़िए। प्रेक्टिस करें और स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन करें।
निजी या राजकीय विद्यालय के प्राचार्य स्वतन्त्रता दिवस पर ये भाषण बोल सकते हैं।
स्कूल के लिए 15 अगस्त भाषण | 15 August speech in Hindi | School के लिए भाषण
श्री गणेश मैं करूं राष्ट्र के वंदन से
वंदे मातरम के ज्योतिर्मय अभिनंदन से
लिए भावना भवराष्ट्र की वंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी का अभिनंदन करता हूं
फस्ट ऑफ ऑल आप सभी को स्वतन्त्रता की 75वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं
Rkg school डूंगरगढ़ में अयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में पधारे स्टूडेंट्स के पेरेंट्स,सभी स्टुडेंट्स, नॉन टीचिंग स्टाफ और सभी रिस्पेक्टेड टीचर्स का welcome करती हूं।
आज पूरे भारतवर्ष में 76वा स्वाधीनता दिवस मनाया जा रहा हैं।
हमारे देशभक्तों ने शहादत दी तो हमें आजादी मिली भारतवर्ष का अतीत संघर्ष भरा रहा है। आजादी से पूर्व हमें ऐसे उत्सव मनाने की स्वतन्त्रता नहीं थी।
तूने चाहा नहीं हालात बदल सकते थे
मेरे आँसू तेरी आँखों से निकल सकते थे
हादसे इतने ज्यादा है वतन में अपने
की खून से छपके अख़बार निकल सकते थे
भारत की आजादी का इतिहास संघर्ष भरा रहा है। सुभाष चंद्र बोस,चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे भारत के महान देशभक्त आजादी पाने के लिए मौत के सामने खड़े हो गए।
Independence Day हमारे लिए प्रेरणा का अवसर है। जिस तरह वतन के रखवाले अपने पुरुषार्थ के बल पर आजादी पाने में सफल हुए। उन से प्रेरणा लेते हुए हम भी एजुकेशन क्रिएटिविटी इनोवेशन में सक्सेस होने के लिए कार्य करें।
पथ में कांटे ना होते तो
जीवन का आभास ना होता
मंजिल मंजिल रहा जाती
मानव का इतिहास ना होता
हर इंसान को सफल बनने के लिए मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। आपकी ये उम्र स्टडी और क्रिएटिविटी की है। इस एज में जो स्टूडेंट स्टडी, जल्दी जागना, अनुशासन जैसी अच्छी आदतें बना लेता है , उम्र के साथ साथ कामयाबी के पायदान चढ़ता है।
आप को लेकर आपके माता पिता सपना है कि हमारे बच्चे खूब पढ़े और उच्च शिक्षा प्राप्त करके सफल हों। शिक्षा मनुष्य का तीसरा नेत्र होती है।जिससे हम अपने जीवन को सुनहरा रुप दे सकते हैं।
शिक्षा से जिंदगीया महान होती है
शिक्षा से ही आन बान शान होती है
सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता
असल शिक्षा से स्वयं की पहचान होती है
महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि कोई भी सफलता यूं ही नहीं मिलती, उसे पाना पड़ता है। बुलंदियों को छूने के लिए जी जान लगानी पड़ती है। इसलिए सभी स्टूडेंट्स इंडिपेंडेंस डे पर खुद से कमिटमेंट करेंगे की अपनी आदतों व पढ़ाई के प्रति निष्ठावान बनेंगे।
इंडिपेंडेंस डे के इस प्रोग्राम में कुछ बच्चों के पेरेंट्स आए हुए हैं। एक बात उनसे विशेष रुप से कहूंगी की वो भी अपने बच्चों को समय दें।
जो पेरेंट्स 5 से 10,12 साल तक बच्चों के पास बैठते हैं,उनसे बात करते हैं,उनकी नोटबुक चेक करना,स्टडी के बारे में बात करना, स्कूल के बारे में पूछना,टीचर्स के बारे में बात करना,इस तरह से बच्चों से चर्चा करते हैं। उनसे प्यार से पेश आते हैं तो वो बच्चे बड़े होने के बाद सफल तो होंगे ही इसके साथ मां बाप से दूर भागने के बजाय उनके पास बैठेंगे। अपने पैरेंट्स के साथ सुख दुख शेयर करेंगे।
आप सभी जानते हैं कि इंसान के लिए उसकी संतान ही सबसे बड़ी दौलत होती है।
अपना गम लेकर कहीं और ना जाए
घर में बिखरी हुई चीजों को सजाया जाए
घर से मन्दिर मस्जिद है बहुत दूर
तो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए
इसलिए अपने बच्चों को समय दें। इस शिक्षण संस्थान को खोलने की मकसद व्यापार नहीं था। इसका कारण बताती हूं।
मैंने अपने बच्चों को 1,2,4 विद्यालयों में पढ़ाया। जब घर में बच्चों की नोटबुक चेक करती या उन्हें पढ़ाती तो मुझे लगता था कि कहीं ना कहीं बच्चों को प्रॉपर एजुकेशन नहीं मिल रही।
और असल में बचपन की उम्र सबसे ज्यादा सीखने की होती है। मेरे मन में शिक्षा को लेकर अच्छे आईडिया थे और जो क्रिएटिविटी और स्कूलों में नहीं देखी। मैंने निर्णय लिया की मैं खुद शिक्षण संस्थान शुरू करुंगी।
अच्छी सोच के साथ शुरू किया और आज आपका साथ और आपकी दुआओं से यह संस्था फल फूल रही है। इसलिए जरूरी है कि आप भी अपने बच्चों की ओर ध्यान दें। बच्चे को क्रिएटिव बनाने में स्कूल के साथ सहयोग करें।
यही बच्चे भारत के उज्जवल भविष्य हैं
तुम नन्ही बुनियाद हो नए विधान की
मूरत हो तुम सच्चाई और ईमान की
तुम राम कृष्ण तुम हो नानक
तुम से ही जागेगी किस्मत हिंदुस्तान की
इन्हीं शब्दों के साथ मैं आशा करती हूं कि स्वाधीनता दिवस पर सभी स्टूडेंट्स देशभक्तों के संघर्ष को प्रेरणा मान कर कड़ी मेहनत करेंगे।
बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा में सहयोग करेंगे। एक बार पुनः आप सभी को स्कूल परिवार की तरफ से आजादी की वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं
धन्यवाद
जय हिन्द जय भारत
15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।
नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर चले जाओगे वहाँ आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद आपको बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी !!!!!
लेखक के बजाय वक्ता कहूं तो अच्छा रहेगा,
कलमकार के बजाय शायर कहूं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
सलाम आपकी कलम को, सैल्यूट है आपकी शायरी को।
लेखक के बजाय वक्ता कहूं तो अच्छा रहेगा,
कलमकार के बजाय शायर कहूं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
सलाम आपकी कलम को, सैल्यूट है आपकी शायरी को।