हेलो दोस्तों
आप सभी को मेरा सादर नमस्कार
आशा है आप बेहतर तरीके से भाषण देने की कला सीख रहे हैं। अगर आपको किसी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन या शुरुआत में मंच संचालन करना हो या speech देना हो तो आप
नीचे लिखी हुई स्क्रिप्ट से हेल्प ले सकते हैं ।
टूर्नामेंट के समापन या शुरुआत में कोई मुख्य अतिथि है तो उसके बारे में भी बोलें और क्रिकेट की कुछ बातें आप जरूर बोले
उन्हें मंजिल नहीं मिलती
जो किस्मत के सहारे हैं
वह जिंदगी मौत है
जो हिम्मत के हारे हैं
सबसे पहले मैं ……… (अध्यक्ष युवा क्लब कल्ब )आप सभी को हार्दिक प्रणाम करता हूँ।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे दुनिया के मशहूर शायर को युवा कल्ब एवं गांव की ओर से सजदा करते हैं।
बिना याद किए ही याद आ जाते हैं
जुबां पर मोहब्बत भरे अल्फाज आ जाते हैं
अपने भीतर के घर को सजा कर देखो
दिल के मेहमान अपने आप आ जाते हैं
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे है।माननीय श्री …………।इनके आगमन पर श्रद्धा के दीप जलाते हैं।
गांव में आयोजित इस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में पधारे विशिष्ट अतिथि ………………………….
का आभार प्रकट करते हैं।आपने आज यहाँ आकर हमारा सम्मान बढ़ाया है।खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
ख़ुद से जीतने की जिद्द है
ख़ुद को ही हराना है
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक जमाना है
क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपस्थित आप सभी ग्रामवासियों और अन्य गांवों से आए खिलाड़ियों का दिल से अभिनंदन करता हूं ।
आज इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के समापन पर सबके मिले जुले सहयोग के लिए आयोजकों का आभार प्रकट करता हूं।
समय कि कीमत को ध्यान में रखते हुए मैं चाहूंगा कि हमारे मेहमान इस मंच के माध्यम से हमारी रहनुमाई करे।आपकी जोरदार तालियों के साथ सबसे पहले मंच पर बुला रहा हूँ माननीय मुख्य अतिथि …………. को। दो पंक्तियां उनके सम्मान में
जो बात दवा से ना हो सके
वो बात दुआ से होती है
कामिल मुर्शिद गर मिल जाए
तो बात खुदा से होती है
मुख्य अतिथि के भाषण के बाद सम्मान
महोदय की इस सुंदर प्रस्तुति के लिये धन्यवाद।
आपने यहाँ आकर हमारा हौंसला बढ़ाया है।हम चाहेंगे कि आप भी हमारा सम्मान स्वीकार करें इनको क्लब की ओर से सम्मानित करने आ रहे हैं …………….
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर में एक दो बातें आपके साथ साझां करूंगा आशा है आप ध्यान से सुनेंगे।
जीवन एक क्रिकेट है सृष्टि के महान स्टेडियम पर।
अगर देखा जाए तो हमारा जीवन भी क्रिकेट है और पूरी कायनात एक तरह से स्टेडियम है।
जो लोग बहुत ही अच्छे से सुख दुख को स्वीकार करते हुए जीवन को जीते हैं,मेहनत करते हैं ,वो लोग इस जीवन रूपी क्रिकेट में जीत जाते हैं ।
हम लोग खेल को भी ऐसे ही समझे ।
जीवन में जैसे सुख दुख होते हैं उसी तरह से खेल में हार जीत होती है।
अब निवेदन करूँगा आज के हमारे अति विशिष्ट अतिथि महोदय माननीय श्री ……….।जो इस सम्मानित मंच पर आएंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
भाषण के बाद
आपके बयान से हुए हर दिल अजीज हम
हुनर को समझ रहे थे छुपाने की चीज हम
धन्यवाद मंत्री जी।हम चाहेंगे कि माननीय मंत्री जी ऐसे हमारे बीच समय समय पर आते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
इनको सम्मान देने मंच पर आएंगे…..
आप इस खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए ,भिन्न-भिन्न स्थानों टीम आई और यहाँ अपना खूबसूरत प्रदर्शन किया।
क्रिकेट के अपने दमदार प्रदर्शन को ही सर्वोपरि मानें।हार जीत केवल पहलू है।
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी एक पहलू को स्वीकार करना पड़ता है।
एक तो मैं यह कहूंगा कि
क्रिकेट को या किसी भी खेल को खेल की भावना से खेलें।अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें ।
इसी के साथ अब मंच पर आएंगे।हमारे विशिष्ट अतिथि………
सम्मानित करने के लिए निवेदन करूँगा श्री …….
सभी खिलाड़ियों के चेहरे की चमक से प्रतीत होता है कि सबने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
हार जीत दोनों के लिए तैयार रहें। क्योंकि हार जीत के बिना तो खेल का मजा ही नहीं आता।
जीत हार के बिना तो खेल ही नहीं होगा। इसलिए कभी भी कोई खेल खेलें,मन में सोच रखो जीतने की, हौसला रखो, मेहनत करो।
इसके बाद हारें बेशक जीतें सहर्ष स्वीकार करें।
जिंदगी एक खेल है बस खेलना जरूरी है
ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार कहा था कि मेरा अपना विचार यह है कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं,तब मैं यह नहीं सोच सकता कि यह खेल कम है या ज्यादा महत्वपूर्ण है।खेल में हार होगी या जीत।
अपने आपको आदर्श खिलाड़ी बनाएं।
खेल हमें आपसी सहमति, सहयोग, सद्भाव और समृद्ध जीवन जीने की कला सिखाते हैं।
कपिल देव ने कहा है
यदि आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो बहुत सी बुरी बातें छिप जाती हैं।
यानी खेल हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं
क्रिकेट का यह खेल आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करे।
अपने वक्तव्य के समापन पर यही कहूंगा कि इस प्रतियोगिता की तरह हर खेल प्रतियोगिता आपके जीवन प्रेरणादायक रहे।
आशा करता हूं कि आप की नई उम्र ऐसे खेलों के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को विकसित करके राष्ट्र निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएगी
इन चार पंक्तियों के साथ एक बार फिर से आयोजको का आभार प्रकट करता हूं जो मुझे आपने इस सम्मानित मंच पर सम्मान दिया।
आओ नफरत का किस्सा
दो लाइन में तमाम करें
मुहब्बत जहाँ भी मिले
उसे झुक के सलाम करें
धन्यवाद
Very good 👍