The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता

The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता:

मैं सतीश कुमार आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हुँ। मैंने लगभग 2004 से संगीत सीखना शुरू किया।संगीत गायन M.A.किया। संगीत में बहुत अधिक रुचि ना होने के कारण 8,10,15, हजार रूपये मासिक वेतन पर नोकरी की।

कॉलेज की पढ़ाई फिर जॉब के दौरान मुझे मंच पर भाषण देना, मंच संचालन करने, शेरो शायरी लिखने बोलने का बहुत शौक था। और ये शौक़ इतना ज्यादा था कि संगीत की अपेक्षा मुझे मेरे लिए ऐसा लगा कि मैं एक अच्छा वक्ता, मोटिवेशनल ट्रैनर बनने के लिए बना हुँ। इसलिए अपनी टीचिंग जॉब के साथ साथ अपने इस कार्य की ओर ज्यादा ध्यान दिया। और आज बहुत अच्छे से में अपने आपको एक पब्लिक स्पीकर के रूप में साबित कर पा रहा हुँ।

ये तो थी मेरी कहानी, अब में बताता हुँ जो मेरे विचार है पब्लिक स्पीकिंग को लेकर।

आज आप टीवी, यू ट्यूब, सोशल मीडिया पर देखो अच्छा बोलने वाले शीघ्र कामयाब हो रहें हैं। बेशक वो कम पढ़े लिखे हैं। लेकिन पब्लिक में उनका  आत्मविश्वास, बोलने की कला उन्हें साधारण सफलता से महान सफलता की ओर ले जाती है। आप स्वयं किसी कामयाब व्यक्ति, किसी नेता, किसी बड़े व्यवसायी की कामयाबी का राज उसकी आत्मविश्वास भरी बेहतर संवाद कला रही है।

आज के युग की ये मांग है। अच्छे पद प्रतिष्ठा के बावजूद कुछ लोगों में आत्मविश्वास से न बोल पाना शायद हर किसी को अखरता है। विद्यार्थियों के लिए मंच पर बोलना जरूरत हो गई है।

इन सब बातों को, जरूरत को देखते हुए मैंने ये ब्लॉगर, Swami Ji चैनल, Healerbaba Site शुरू किया है। जिससे आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में हर तरह से सहायता मिलेगी।

आओ हम सब मिलकर ख़ुद में आत्मगौरव की भावना विकसित करें और अपने पवित्र भावों की ज्योति से संसार को रोशन करें

जय हो

यह भी पढ़ें

  1. अपने आप को देखे आप कैसे वक्ता है
  2. 20+ Welcome Shayari in Hindi for Anchoring | अतिथिस्वागत शायरी | मेहमान स्वागत शायरी
  3. Children Day Speech in Hindi for Students | बाल दिवस(14 Nov) प्रोग्राम के लिए स्पीच और शायरी स्क्रिप्ट
  4. Amazing Speech for School Morning Assembly in Hindi | स्कूल, कॉलेज के लिए स्पीच स्क्रिप्ट
  5. Anchoring Script and Shayari for Freshers Party for College Events in Hindi with PDF

 

3 thoughts on “The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता”

    • Thanks, Raju G, Aap please hamaare youtube channel- Swami Ji ko subscribe kariye..vahaan par main munch ke liye videos dalte hain. and agle hi mahine ek course launch karne walahun jisme aapko roz 30 din tak munch sanchalan ke bare me sikhaya jaega….. Just keeping us support like this

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.