Teacher’s Day Speech 2022| शिक्षक दिवस पर भाषण

सबसे पहले सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं। Swami Ji चैनल एवम HealerBaba.com पर आपको आसानी से सिखाने का प्रयास है। Teacher’s Day, मंच संचालन, भाषण से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के भी लिखे हुए आर्टिकल मिल रहे हैं।

प्रिय दोस्तों को कहना चाहूंगा की मंच संचालन और भाषण में किसी महापुरूष के विचार, स्लोगन या कोई शायरी जरूर बोलें।

किसी विशेष दिन के महत्व को दर्शाती उससे जुड़ी कोई ऐतिहासिक बात भी बोलें। जैसे शिक्षक दिवस,Teacher day पर सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब, राधा कृष्णन सर्वपल्ली जैसे महापुरुषों की विचारधारा और उसके साथ कुछ व्यवहारिक बातें, कोई शायरी बोलते हैं तो आपका मंच संचालन, भाषण खुबसुरत होगा।

 कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष से टीचर डे नहीं मनाया गया। इस बार हर्षोल्लास से टीचर डे मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में पूरा उत्साह है।

आपके इसी उत्साह को देखते हुए teacher Day के लिए ये कुछ speech लिखें हैं। आप इनका अभ्यास करके मंच पर प्रभावशाली ढंग से बोलिए।

Teacher Day speech

ऐसा समर्पण भर दो मेरे मन में प्रभु

मेरे भाव ही मेरी भाषा बन जाए

मेरे शिक्षक की आराधना कर सकुँ

जीवन भर की यही अभिलाषा बन जाए

सबसे पहले सभी गुरू लोगों को चरणवंदन करता हूं।

विद्यालय प्रांगण में उपस्थित माननीय प्रधानाचार्य सर,सभी गुरुजन एवम सभी स्टूडेंट्स को टीचर डे की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

एक दिन समाचार पत्र पढ़ते हुए महान दार्शनिक अरस्तू का शिक्षक के बारे में एक खुबसुरत विचार सामने आया की

जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं,उन गुरू लोगों को बच्चे के माता पिता की तुलना में ज्यादा सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि मां बाप ने तो बच्चे को केवल जीवन दिया है लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन जीने  की कला सिखाते है ।

हृदय के पास होने का एहसास दिलाते हैं

अपनी उपस्थिति से दिन को खास बनाते हैं

शिक्षक के सानिध्य में मिलती है इज्जत

सच्चे शिक्षक जीने का अंदाज सिखाते हैं

ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी क्योंकि ये मैंने एहसास किया है। हमारे अध्यापकों से हम केवल पढ़ते ही नहीं बल्कि इनसे बहुत सी ऐसी प्रेरणा मिलती जो हमें जीवन में चलना सिखाती है।

किसी स्टूडेंट के घर में कोई तनाव हो जाए तो टीचर को हमारे चेहरे के हाव भाव से पता चल जाता है और ऐसे में गुरु जी समाधान करते हैं। अपने शिष्य की बात सुनकर उसे पैरेंट्स के प्रति जागरूक करते थे। जीवन में संतुलन के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षक मन की संवेदना है सम्मान है

नई उम्र की मुसीबतों का समाधान है

अज्ञानता का अंधेरा मिटाता है शिक्षक

मेरा शिक्षक ही मेरा सच्चा स्वाभिमान है

मेरे प्रिय सहपाठियों एवम सभी स्टूडेंट्स को कहना चाहूंगा कि हमारे लिए अध्यापकों का सम्मान करना ही बड़ी कामयाबी है,क्योंकि श्रद्धा भाव इन्सान में समर्पण लाता है,और समर्पण से सीखने की गति कई गुना बढ़ जाती है।

आज हम अगर अपने शिक्षकाें के मार्गदर्शन पर चलेंगे, तभी हम आगे चलकर दूसरों का पथप्रदर्शन कर सकेंगे।

जो लोग अपने शिक्षकों का सम्मान नहीं करते, वो लोग जीवन में कभी सम्मान प्राप्त नहीं कर पाते।

अपने इन्हीं शब्दों के साथ मैं आशा करता हूं की अध्यापक दिवस के इस पावन पर्व पर हम अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धावान बनेंगे।

इनका पथ प्रदर्शन करते हुए इनसे बेहतर शिक्षा प्राप्त करके सफल होंगे।

2 पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।

शिक्षक के चरणों में सर झुकाते रहिये

ज्ञान के सागर में गोते लगाते रहिये

हासिल करें ऐसी शिक्षा जिससे जीवन सीखें

खिलते हुए फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये

teacher day

      _

Teacher Day speech 2

शिक्षकों की आराधना में वंदन करता हूं

सबके चरणों की धूलि को चंदन करता हूं

इस शुभ अवसर पर बोलने से पहले

आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं

सबसे पहले आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्कूल प्रांगण में उपस्थित माननीय प्रधानाचार्य जी एवम सभी शिक्षकों के चरणों में प्रणाम करता हूं।

सहपाठी साथियों एवम सभी स्टूडेंट्स का वेलकम करता हूं जो सभी ने मिलकर आज हमारे शिक्षकों में ये कार्यक्रम किया।

शिक्षक के बारे में मैंने एक महान विचार सुना है कि एक शिक्षक किसी बच्चे के भाग्य की ऊबड़ खाबड़ लकीरों को अपने पुरुषार्थ से समतल करके उसे कामयाबी का रास्ता दिखाता है।

शिक्षक स्टूडेंट्स को मेहनत के लिए प्रेरित करके उन्हें किस्मत देता है

आज मैं गदगद भाव से अपने गुरु लोगों के आगे नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं जो आप हमारे भाग्य को गढ़ने का कार्य कर रहे हैं।

शिक्षक दिवस भी हमारे लिए अमृत महोत्सव है क्योंकि गुरु की प्रेरणा हमेशा अमर रहती है। इस पृथ्वी पर एक शिक्षक की महिमा चिरस्थाई है। शिक्षा के माध्यम से एक सच्चा शिक्षक स्टूडेंट्स को दिव्यता प्रदान करता है।

ज्ञान की नींव को मजबूत करके

जीवन को आधार देता है

बच्चों में जिज्ञासा पैदा करके

शिक्षक ही सोच को आकार देता है

एक निष्ठावान शिक्षक में अपने शिष्य के सपनों को हकीकत में बदलने का सामर्थ्य होता है। अपने अध्यापकों की संसार में न जाने कितने लोगों ने महानता के शिखर को छूआ है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बेशक कोई विद्यार्थी पढाई में कम रहा हो, असफल हो जाए, मगर उसे अपने शिक्षक ताउम्र याद रहते हैं।

ईमानदारी जिसकी बुनियाद हो 

जिन्दगी उसकी आबाद रहती हैं

शिक्षक वो विभुति है दुनियां की

ताउम्र जिसकी याद रहती हैं

सभी स्टूडेंट्स से कहना चाहूंगा कि हम अपनी शिक्षा के लिए लगनशील बनें। आज शिक्षकों के प्रति शुभ संकल्प का दिन है। ऐसा वातावरण बनाएं की गुरुओं का सम्मान हमारी संस्कृति बन जाए।

इन्हीं शब्दों के साथ एक बार पुनः सभी अध्यापकों का आभार एवम सभी स्टूडेंट्स को आज के सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन्यवाद

__

Speech Teacher Day 3

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,

जीने को फिर से एक सहारा मिला है,

बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,

इस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है

सबसे पहले आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभा में उपस्थित माननीय प्रधानाचार्य जी,सभी अध्यापक,नॉन टीचिंग स्टाफ एवम स्टूडेंट्स का वेलकम करता हूं।

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन पर आज हमारे शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

ये दिन है प्रेरणा का, संकल्प का, गुरु लोगों के प्रति समर्पण और अपनी शिक्षा के लिए निष्ठा का, जिससे हमारे अध्यापकों का हर तरह से हमारे जीवन में मार्गदर्शन रहे।

समाज में शिक्षक की योग्यता सबसे बड़ी होती है।

बड़े से बड़े महापुरूष का जन्म एक स्त्री की कोख से होता है।

उसी तरह एक शिक्षक बड़ी बड़ी प्रतिभाओं को पैदा करता है

इतना ना सताओ पीड़ उभर आयेगी

तेरी तस्वीर मेरी आँखों में उतर आयेगी

तेरे एहसानों का चढ़ गया है ब्याज इतना

की लगता है अब तो किस्तों में उम्र गुजर जाएगी

एक निष्ठावान शिक्षक का एहसान जीवन में हमेशा रहता है।

जब भी हम कामयाबी के पथ पर होंगे, गुरु लोगों का पथप्रदर्शन याद रहेगा।

असल में शिक्षक अपने स्टूडेंट्स को विचार देता है। उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार करता है।

इस तरह से एक सच्चा शिक्षक स्टूडेंट्स का पथ प्रदर्शन करके उन्हें खुद ब खुद आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

आपकी प्रेरणा पाकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर

जीवन संग्राम में समर्थ बनाते हैं

जीने की कला में निपुण करके

शिक्षक ही इन्सान का ज़मीर जगाते हैं

स्टूडेंट्स में अगर आत्मसम्मान का भाव  पैदा होता है तो उसके पीछे उसका ज्ञान होता है, और ये ज्ञान हमें शिक्षक से मिलता है। एक शिक्षक ज्ञानदायी होता है।

एक अमूल्य उपहार हमें शिक्षक से मिलता है।

आज हम ऐसे ही भावों से अपने शिक्षकों का चरणवंदन करें और हमेशा इनसे सच्ची दुआओं की तालाश में रहें।

एक विद्यार्थी का हौंसला कई गुना बढ़ जाता है।जब उसका शिक्षक उसे सच्ची शाबाशी देता है।

मगर ये शाबाशी तभी मिलती है जब हम अपने शिक्षण कार्य के प्रति निष्ठावान होंगे।

मैं आशा करता हूं कि शिक्षक दिवस पर हम लोग मेहनत का प्रण लेंगे। वर्तमान में अपनी पढाई को ही अपना मुख्य लक्ष्य लेकर कड़ी मेहनत करेंगे।

हमारी यही मेहनत ही हमारे अध्यापकों के लिए सच्चा सम्मान होगी।

इन्हीं शब्दों के साथ अपने अध्यापकों के सम्मान में 2 पंक्तियों के साथ आपकी दुआएं चाहुंगा।

दुआ खुदा से रहेगी आपके सम्मान में

जिंदगी में खुशियों के चमन खिलते रहे

इतना हौसला दिया है आपने हमें

रहनुमा जिंदगी में आप जैसे मिलते रहे

धन्यवाद

Teacher Day Speech Video

Teacher day Speech Pdf Download

मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहित ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की पीडीऍफ़ ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर  चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद  आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.