Teacher’s Day Special Quotes Speech | School Speech

सबसे पहले सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं। Swami Ji चैनल एवम HealerBaba.com पर आपको आसानी से सिखाने का प्रयास है। मंच संचालन, भाषण से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के भी लिखे हुए आर्टिकल मिल रहे हैं।

प्रिय दोस्तों को कहना चाहूंगा की Teacher’s Day मंच संचालन और भाषण में किसी महापुरूष के विचार, स्लोगन या कोई शायरी जरूर बोलें।


किसी विशेष दिन के महत्व को दर्शाती उससे जुड़ी कोई ऐतिहासिक बात भी बोलें। जैसे शिक्षक दिवस,Teacher day पर सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब, राधा कृष्णन सर्वपल्ली जैसे महापुरुषों की विचारधारा और उसके साथ कुछ व्यवहारिक बातें, कोई शायरी बोलते हैं तो आपका मंच संचालन, भाषण खुबसुरत होगा।

कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष से टीचर डे नहीं मनाया गया। इस बार हर्षोल्लास से टीचर डे मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में पूरा उत्साह है।

आपके इसी उत्साह को देखते हुए teacher Day speech, मंच संचालन के लिए ये आर्टिकल है,जिसमें शायरी के साथ महान विचार हैं।
इन शब्द सामग्री को आप अपने मंच संचालन या भाषण के दौरान बीच-बीच में बोल सकते हैं।

Teacher Day qoutes,Teacher day thought,teacher Day speech,teacher Day Special Hindi Shayari

शुरूआत करें

किसी महान विचारक ने कहा है

माँ बच्चो की सबसे पहली शिक्षक होती है

अपनी संतान के लिए खुला आसमां होती है
करूणा और प्रेम में पूरा जहां होती है
शिक्षक दिवस पर सबसे पहले पर मां को प्रणाम करें
क्योंकि जीवन में हमारी पहली शिक्षक मां होती है

शिक्षक की जिम्मेदारी है कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ना दें बल्कि अच्छे संस्कार भी दें

विशिष्टता के साथ शिष्टता हो
तभी एक पुरूष इंसान होता है
निष्ठावान शिक्षक मिल जाए
तो जीवन महान होता है

महान दार्शनिक अरस्तू ने कहा है

जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं उन्हें उन लोगों की तुलना में ज्यादा सम्मानित किया जाना चाहिए जो उन्हें पैदा करते हैं, क्योंकि इन्होंने केवल उन्हें जीवन दिया है लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन जीने की कला सिखाते है ।

हृदय के पास होने का एहसास दिलाते हैं
अपनी उपस्थिति से दिन को खास बनाते हैं
शिक्षक के सानिध्य में मिलती है इज्जत
सच्चे शिक्षक जीने का अंदाज सिखाते हैं

great scientist अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुसार

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है

किसी हारे हुए की आस है
शिक्षक जीवन का प्रकाश है
हर इंसान को हुनर देता है शिक्षक
शिक्षक ही समाज का आत्मविश्वास है

अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा

अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।

नासमझ को समझदार बना देता है
बच्चों के भाग्य को चमकदार बना देता है
जिसमें गुरू के प्रति अटूट श्रद्धा हो
गुरु उसे ज्ञान का हकदार बना देता है

Download Now (स्क्रिप्ट डाउनलोड करें)

शिक्षक दिवस मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर  चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद  आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

Shikshak Divas Speech Thoughts Video

Motivational Speech By Teacher

जीवन जितना सजता है मां बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से

सर्वप्रथम आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापक, नॉन टीचिंग स्टाफ एवम प्यारे विद्यार्थियों का स्वागत करता हूं। एक शिक्षक होने के नाते शिक्षक दिवस पर एक दो बातें आपसे सांझा करूंगा।

प्यारे विद्यार्थियो शिक्षा से ही शिक्षक होता है। जब एक विद्यार्थी अपने शिक्षण कार्य को लगन से करता है तो एक दिन दूसरों के लिए सीख बन जाता है। अपने किसी ना किसी हुनर में गुरू की श्रेणी में आ जाता है।

इसलिए आप शिक्षित होकर एक अच्छे नागरिक और स्वावलंबी बने। अगर हम अपने दृढ़ निश्चय से बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं। तभी हम देश के लिए, दूसरों के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।

अध्यापको के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे माननीय शिक्षक अपने बेहतर प्रयासों से भारतवर्ष का भविष्य करने का कार्य कर रहे हैं।

भारतवर्ष के चमकते भविष्य विद्यार्थियों को एक बार जरूर कहूंगा कि हम स्वतंत्र भारत के 76वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं।

आज देश को आपके आत्मबल की ज़रूरत है। बस आप जिंदगी में हमेशा कठिन परिश्रम के लिए तैयार रहें,उसके बाद दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से रोक नहीं सकती।

क्योंकि ऐसा कहते हैं।
एक दिन मंजिल ने हौसलों से कहा कि
हटो तुम्हारे बस की बात नहीं

हौंसलों ने भी मंजिल की आंखों में आंखें डालकर कहा
चल हट तुझे पा ना सकें इतनी भी तेरी औकात नहीं

बस जरूरत इस बात की है कि आप अपने हौसले बुलंद रखें।

जीवन में दूसरों से तुलना करके खुद को कभी कम नहीं समझे ।


इस धरती पर हैं हर इन्सान अनूठा है। अरबों की दुनिया में जब एक व्यक्ति के अंगूठे का निशान किसी दूसरे से मैच नहीं होता तो यह शारीरिक बनावट,मानसिक क्षमता कैसे समान हो सकती है।

स्वयं की क्षमता को पहचानें और अटूट विश्वास से लक्ष्य सिद्धि में जुट जाएं।

अपनी असीम ऊर्जा पर विश्वास करे।
कुछ करने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
साधन सभी जुट जाते हैं सिर्फ संकल्प का धन चाहिए।

हमें यह जीवन अल्प समय के लिए मिला है।छोटे-छोटे शुभ संकल्पों से जीवन जीने की कला सीखे। अपने माता-पिता के सम्मान से लेकर सुबह जल्दी जागना,प्रेरक पुस्तकें पढ़ना, कोई रचनात्मक कार्य करना,अपने कपड़े, पुस्तकें, जरूरी सामान व्यवस्थित रखना जैसी आदतें आपके व्यक्तित्व को उज्ज्वल बनाती है।

कुछ करके दिखा इस दुनिया में काम बहुत है
इस दुनिया में जीतने के मुकाम बहुत है
सिकन्दर वही जो जीत के दिखा दे
वरना कोशिश करने वाले इंसान बहुत है

यही आदतें एक सफल इंसान की सफलता का आधार होती हैं । महान वैज्ञानिक राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि छोटी छोटी गलत आदतों के गुलाम बनकर अपने जीवन को नष्ट कर लेना खुद के लिए ही नहीं दुनिया के लिए भी अपराध है।

इसलिए जीवन में अच्छी आदतें अपनाकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनें। एक बार पुनः आप सभी स्टूडेंट्स का का आभार प्रकट करता हूं जो आपने हम अध्यापकों के सम्मान में ये कार्यक्रम आयोजित किया। आप बच्चों की नई उम्र को प्रेरणा देती है इन दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।

दिल यह कहता है कि काम न कर
वक्त का तकाजा है कि आराम ना कर
और उठ जाग बांध ले कमर ए नादान
आवाज को शर्मिंदा ये अंजाम ना कर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.