15 अगस्त देशभक्ति भाषण | Best Independence Day Speech in Hindi

आज़ादी को जीने वालों हमें नहीं पता
कब सूरज छिपता है तो कब दिन चढ़ता है
पर पन्ने पलट कर देखना अतीत के
हर आज़ादी से पहले मरना पड़ता है

15 अगस्त देशभक्ति भाषण

आज हमारे भारत देश को स्वाधीनता प्राप्त हुए 74 वर्ष हो चुके हैं तो सबसे पहले मैं आज़ादी के लिए कुर्बान उन फ़रिश्तों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें ऐसी गुलामी से मुक्त करवाया

आज हम उन्हीं वीरों की बदौलत हर तरह से स्वतंत्र जी रहे हैं।

इतने वर्षों में भारत देश ने बहुत उन्नति की चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। ठीक है हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई, संविधान बना, जो समस्याएं थी वह धीरे-धीरे समाप्त होती गई। हर तरह से विकास हुआ। लेकिन अगर हम गौर से देखें तो आज भी हम असल में स्वतंत्र नहीं हैं।

अगर बात करें रूढ़िवाद, परंपराओं, पुरानी धारणाएं, अंधविश्वास की तो हम इन्हीं के बीच फंसते जा रहे हैं

जो कहीं ना कहीं वापस हमें उस गुलामी की ओर लेकर जा रहे हैं जहां हमारा विकास रुक जाएगा और वहां से वापस प्रगति की ओर जाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन अगर हम चाहें तो यह समस्या जड़ से खत्म हो सकती हैं। इसके लिए ज़रूरत है एक संकल्प बल के साथ चलकर काम करने की।

घर घर में मैं इंकलाब की आग लगाने आई हूँ
देश की युवा शक्ति को दृष्टा का भाव थमाने आई हूं
देश के ख़ातिर देश हित में बलिदान अभी बाकी है
देश प्रेम के गीत सुना कर तुम्हें जगाने आई हूं

हमारे देश की युवा शक्ति, जो भारत का भविष्य तय करती है उन्हें मैं यही संदेश देना चाहती हूँ कि अपने आपको बुरी आदतों से बचाकर, नशे, अपराध, रिश्वतखोरी इन कामों की तरफ ना जाकर उन लोगों को भी जागरूक करें जो इन आदतों की तरफ मुड़े हुए हैं।

अपने आप को इस काबिल बनाए कि हम भारतवर्ष के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें।

क्योंकि हर छोटा प्रयास बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है अगर आज हम मिलकर थोड़ा-थोड़ा प्रयास करते हैं।

जागरूकता के साथ अपने आप को बदलते हैं तो ऐसा संभव है कि हम भारत देश को फिर से उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जाएं।

बस इसके लिए ज़रूरी यह हो जाता है कि हम देश हित में काम करते हुए कितना प्रयास करते हैं। क्योंकि आज युवा पीढ़ी को जागरूकता और समझ की ज़रूरत है।

एक संकल्प बल के साथ इसकी शुरुआत करके हम भारत देश को एकजुट करके एक नया भविष्य दे सकते हैं।

कौम को कबीलों में मत बांटिये
यह सफर चंद मिलों में मत बांटिये
एक नदी की तरह है हमारा वतन इसे नालों और झीलों में मत बांटिये

आओ अभी से, मिलकर काम करने का संकल्प लेकर चलें।
और देश को समस्याओं से मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र करें और एक अखंड भारत का निर्माण करें।

जय भारत
धन्यवाद।
????????????

1 thought on “15 अगस्त देशभक्ति भाषण | Best Independence Day Speech in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.