Independence day 15 August speech in Hindi

सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार। आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर तरीके से सीख रहे हैं। मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं। आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।

कोरोना की विकट  परिस्थिति के कारण 2 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद 76वा Independence Day धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस बार 15 अगस्त पर विद्यार्थियों में युवाओं में पूरा उत्साह है। विद्यालयों में, सामुदायिक केंद्रों में,राजनीतिक मुख्यालयों में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान आप में से कुछ लोग संचालन करेंगे या 15 August Speech देंगे। Healerbaba.com एवम Swami Ji u Tube Channel से हमारी वेबसाइट पर आपको पिछले साल के भी कुछ आर्टिकल संचालन की शायरी मिल जाएगी।deshbhkti shayri, तिरंगा शायरी,15 अगस्त शायरी आप पढ़िए। प्रेक्टिस करें और स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन करें।

Desh Bhakti Bhashan

दोस्तों आप संचालन के दौरान हमारे देश भक्तों के विचार और उनके साथ शायरियां जरूर बोलें । आगे लिखी शायरी और विचार बीच बीच में बोलते रहें।

राख का हर कण

मेरी गर्मी से गतिमान है यारो,

मैं एक ऐसा पागल हूं

जो जेल में भी आजाद है यारो।

महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने कहा है की “किसी ने सच ही कहा है, सुधार बूढ़े आदमी नहीं कर सकते । वे तो बहुत ही बुद्धिमान और समझदार होते हैं। सुधार तो होते हैं युवकों के परिश्रम, साहस, बलिदान और निष्ठा से, जिनको भयभीत होना आता ही नहीं और जो विचार कम और अनुभव अधिक करते हैं ।”

मैं जला हुआ राख नहीं

मैं तो अमर दीप हूं,

जो मिट गया वतन पर

मैं तो वो एक शहीद हूं।

ब्रिटिश हुकूमत, जिसका दुनिया के इतने बड़े हिस्से पर शासन था, इसके बार में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्य कभी अस्त नहीं होता। इतनी ताकतवर हुकूमत को भगत सिंह जैसे शूरवीरों के आगे घुटने टेकने पड़े।

आज अगर हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं तो इसके लिए लाखों स्वाधीनता सेनानियों ने अपनी जिंदगी कुर्बान की थी।

आजादी की लड़ाई आसान नहीं थी, कई माओं की गोद उजड़ी,कई पिता का सहारा छीन गया।

अपने बच्चों को मैंने आज हंसते खेलते देखा है

आजाद हिंदुस्तान को फलते फूलते देखा है

एहसास करें क्या गुजरी होगी उस मां को पर है

जिसने अपने बेटे को फांसी पर झूलते देखा है

साइमन कमीशन का विरोध करने के लिए लाला लाजपत राय के साथ कई क्रांतिकारियों ने लाहौर रेलवे स्टेशन पर उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘साइमन वापस जाओ’ का नारा लगाया। इस दौरान अंग्रेज अफसर ‘सार्जेंट सांडर्स’ ने लाला लाजपत राय की छाती और सिर पर लाठी से प्राण घातक प्रहार कर दिया। लाला लाजपत राय इससे विचलित नहीं हुए और साथी क्रांतिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए यह नारा लगाया।

लाला लाजपत राय

मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा।

लाला जी की मृत्यु से सारा देश उत्तेजित हो उठा और चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों ने लालाजी पर जानलेवा लाठीचार्ज का बदला लेने का निर्णय किया।इन देशभक्तों ने अपने प्रिय नेता की हत्या के ठीक एक महीने बाद अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर ली और 17 दिसम्बर 1928 को ब्रिटिश पुलिस के अफ़सर सांडर्स को गोली से उड़ा दिया।

flag

15 August ka bhashan. Independence Day speech. independence Day Special Hindi Script

किसी मुखिया एवम अध्यापक के लिए 15 August भाषण

यूं ही नहीं इस देश में

खुशियों के चमन खिलते हैं

जरा आंख उठा कर देख ऐ विश्व

यहां दीप नहीं दिल जलते हैं

सबसे पहले आप सभी को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज हमारे गांव के इस विद्यालय में 15 अगस्त के कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि गांव के मुखिया श्री राजकुमार जी, हमारे स्कूल के प्राचार्य श्री सुमित जी,सभी अध्यापक गण, गांव से आए हुए ग्रामवासी,युवा नागरिकों,बहन बेटियों एवं सभी विद्यार्थियों का हार्दिक अभिवादन करता हूं।

एक गांव के मुखिया का लोगों से मिलना जुलना ज्यादा रहता है। गांव समाज की समस्याओं को देख समाधान करते है।

इसके साथ साथ कुछ बेहतर करने का प्रयास भी रहता है।

 समाज में ऐसा देखने में आता है कि आज हम लोग शिक्षा में आगे बढ़ चुके हैं।

 शैक्षणिक दृष्टिकोण से हमारा अच्छा विकास हुआ है।

बहुत तेजी तेजी के साथ वैज्ञानिक क्रांति आई है।छोटे-छोटे बच्चे कंप्यूटर, मोबाइल से ज्ञान लेकर डिजिटल सिस्टम से जुड़ रहे है।

ये चीजे सही है। कहीं ना कहीं देश विकसित हुआ है इस शिक्षा, तकनीकी विकास के साथ-साथ हम अपने अतीत को भी याद रखें।

आजादी को जीने वालों हमें नहीं पता

कब दिन ढलता है तो कब सूरज चढ़ता है

पर पन्ने पलट कर देखना अतीत के

हर आजादी से पहले मरना पड़ता है

भारतवर्ष का अतीत संघर्ष भरा रहा है। देशभक्तों ने बलिदान देकर आज़ादी पाई। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का यह सपना नहीं था कि उनकी शहादत पर मेले लगे, स्मारक स्थल बने या सभाएं हो।

स्वतन्त्र भारत को लेकर उनके दिव्य स्वप्न थे। उनका सपना था की हर भारतवासी के पास जीने का अधिकार हो। मन में मानवता का वास हो। देश की रक्षा की बात आए तो भारत का हर वासी मर मिटने को तैयार हो।

यही आगाज़ है मेरा यही अंदाज है मेरा

मैं शायर हुँ दिलों को जोड़ने का काम है मेरा

वतन पर आंच जब आये सरों को पेश कर देना

हर हिंदुस्तानी को यही पैगाम है मेरा

देश में आपसी सौहार्द और सद्भावना हो। जिससे देश आंतरिक रुप से मजबूत हो। मगर आज उनके ये सपने धूमिल हो रहे हैं। आज हमें मानव धर्म का पालन करने की जरूरत है। आज मैं सभी ग्राम वासियों से यही कहूंगा आज के दिन हम लोग ऐसा संकल्प लें जिससे देश में आपसी प्रेम बढ़े। मानव मानव का सम्मान करे।

इसके साथ मैं सभी ग्रामवासियो से  कहूंगा की अपने बच्चों को शिक्षित करें। बेटियों को बढ़ाएं। शिक्षा इंसान का तीसरा नेत्र होती है। समाज शिक्षित हो जाए और मानवता आधार बन जाए तो भारत भूमि स्वर्ग बन जाएगी।

इस तरह हौसला आजमाया करो

मुश्किलें देखकर भी मुस्कुराया करो

दो निवाले भले कम खा लेना

लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाया करो

 जब जन-जन में ज्ञान होगा,हर व्यक्ति शिक्षित होगा। शिक्षा से गरीबी दूर होगी। इसी सोच के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आज के इस आयोजन में विद्यार्थियों की मनमोहक बहुत खुबसूरत रही।

हमारे आदरणीय टीचर्स गुरुजनों का  हम लोग जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे,जिन्होंने बच्चों में ये प्रतिभाएं विकसित की। स्कूल प्रधानाचार्य का आभार प्रकट करता हूं जो गांव के स्कूल में राष्ट्रीय दिवस पर आपने ये आयोजन किया। एक बार पुनः आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद जय भारत

Independence day 15 August speech in Hindi

दोस्तों 15 अगस्त पर आप तैयारी जरूर करें।बोलने की प्रैक्टिस के लिए आईने के आगे खड़े होकर जोर जोर से बोलकर अपनी deshbhakti shayari, independence speech, thought,15 August qoutes की तैयारी करें।

एक भाषण शिक्षा को लेकर जरूर बोलिए।

15 August ka bhashan. independence Day speech in Hindi.15 August speech in Hindi

भारत के 76वे स्वाधीनता दिवस पर दिया जाने वाला वक्तव्य

कुछ नशा तिरंगे की शान का है

कुछ नशा मातृभूमि के मान का है

हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को

ऐसा नशा ही हिन्दुस्तान का है

सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विद्यालय प्रांगण में उपस्थित माननीय प्रिंसीपल सर, मिडल हेडमास्टर, ग्राम पंचायत मुखिया एवम उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्या एवम वार्ड सदस्य गण, पत्रकार बंधुओं,विद्यार्थियों के अभिभावक, नारी शक्ति और समस्त ग्रामवासियों का स्वागत एवम अभिवादन करती हूं।

2016 से 2021 तक पंचायत समिति की सदस्य रही हुं। उस समय अच्छे समाजिक अनुभव हुए। इसी अनुभव के साथ मैं भी एक दो बातें आपके समक्ष रख रही हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं की भारतवर्ष का अतीत संघर्ष भरा रहा है।देशभक्तों ने बलिदान देकर आज़ादी पाई।

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का यह सपना नहीं था कि उनकी शहादत पर मेले लगे, स्मारक स्थल बने या सभाएं हो।

स्वतन्त्र भारत को लेकर उनके दिव्य स्वप्न थे। उनका सपना था की हर भारतवासी के पास जीने का अधिकार हो।

मन में मानवता का वास हो।देश की रक्षा की बात आए तो भारत का हर वासी मर मिटने को तैयार हो।

मैं जला हुआ राख नहीं अमर दीप हूं, जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं। देश में आपसी भाईचारा और सद्भावना हो। जिससे देश आंतरिक रुप से मजबूत हो।

मगर आज उनके ये सपने धूमिल हो रहे हैं। आज हमें मानव धर्म का पालन करने की जरूरत है। आज मैं सभी ग्राम वासियों से यही कहूंगी कि आज के दिन हम लोग ऐसा संकल्प लें जिससे देश में आपसी प्रेम बढ़े। मानव मानव का सम्मान करे।

इसके साथ साथ मैं कहना चाहूंगी कि गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना,अपने घर के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों को भी शिक्षा के लिए जागरूक करना,सरकारी विद्यालयों में बच्चों के दाखिले, गाँव और विद्यालय में स्वच्छता जैसे कार्यों की जिम्मेदारी भी हम मिलकर निभाएं।

मैं इस विद्यालय से काफी समय से परिचित हूं। मैं गौरव के साथ कहती हूं कि यहां शिक्षा का माहौल बहुत अच्छा है हमारे आदरणीय अध्यापक गण रुचि से बच्चों का भविष्य संवारने में लगे हैं।

विशिष्टता के साथ शिष्टता हो

तभी एक पुरूष इंसान होता है

निष्ठावान शिक्षक मिल जाए

तो जीवन महान होता है

शिक्षा ही इंसान को महान बनाती है।मैं चाहती हूं कि सभी विद्यार्थी अपने शिक्षा कार्य को लगन से करें। हम अभिभावक पढ़ने वाले अपने बच्चों का सहयोग करे और हौंसला बढ़ाएं। संतान बहुत बड़ी दौलत होती है।

किसी कवि ने सच कहा है

जीवन जितना सजता है मां बाप के प्यार से

उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से

बच्चों को बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाने के लिए शिक्षकों का साथ दें।विद्यार्थियों के माता पिता और शिक्षकों के तालमेल से बच्चों के जीवन का सफलतम निर्माण होगा।

शिक्षा से जिंदगीया महान होती है

शिक्षा से ही आन बान शान होती है

सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता

असल शिक्षा से स्वयं की पहचान होती है

जैसा कि आज हमने देखा,इस आयोजन में बच्चों के कार्यक्रम बहुत खुबसूरत रहे। हमारे आदरणीय टीचर्स गुरुजनों का  हम लोग जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे,जिन्होंने बच्चों में ये प्रतिभाएं विकसित की।

इसके साथ कहूंगी कि बहन बेटियों को सम्मान मिले। समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां समाप्त हो । बेटियों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए ताकि हर बेटी स्वावलंबी बने।मेरी बेटी भी इसी विद्यालय में 11वीं में पढ़ रही है। सभी अभिभावक बेटियों को शिक्षित करके स्वावलंबी बनाएं ।

पढ़ा लिखा कर बेटी को

आजादी से जीने का हक दिलाओ

बेशक मत दें धन का दहेज

बस बेटी को क़ाबिल बनाओ

भारत की बेटियां आज बड़े-बड़े पदों पर विभूषित हो रहीं है। ओलंपिक खेलों में भी बेटियों ने तिरंगा लहराया है। यह नारी शक्ति के लिए एक क्रांति है।

मै धरती की धरा हूँ

मै हुं अम्बर का आसमान

कहने को मै बेटी हूँ

पर हूँ हर घर की पहचान

मुझे आशा है हम अपने शहीदों को नमन करते हुए ऐसा संकल्प लेंगे जिसमें हर इन्सान को जीने का अधिकार हो। भारत का हर बच्चा शिक्षित होकर भारत के भविष्य को उज्ज्वल करे।

अंत में स्कूल प्रशासन , ग्राम पंचायत, मुखिया एवम सभी ग्रामवासियों, विद्यार्थीयों,बच्चों के अभिभावकों और सभी अध्यापकों का आभार जो सबके सहयोग से ये स्वाधीनता दिवस समारोह हुआ दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देती हूँ।

आज देश की खातिर जिएंगे

तो कल सुनहरा इतिहास हो जाएगा

आजादी का किस्सा सुनकर देखो

फर्ज का एहसास हो जाए

15 अगस्त मंच संचालन की एक विस्तार पूर्वक शायरी, स्पीच सहित एक e book भी है। जिसका ये लिंक है। इस पर क्लिक करके आप 99 rupees में सॉफ्ट खरीद सकते हैं।

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों  की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

15 August Bhashan Video

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.