Happiness Shayari | खुशी शायरी

Happiness Shayari | खुशी शायरी:

पब्लिक स्पीकर, एंकर, वक्ता, मोटिवेटर के लिए हंसता चेहरा, ख़ुशी होनी अति आवश्यक है।अगर कोई इस इंडस्ट्री में कामयाब होना चाहता हो।पेश है मंच संचालन के दौरान महफ़िल में रंग भरने के लिए कुछ मस्ती भरी रुबाइयां

?दूसरों की ख़ुशी
में ख़ुशी मनाना सीखें?

हर मर्ज़ का इलाज़ नहीं दवाखाने में
कुछ दर्द चले जाते हैं महज़ मुस्कुराने से

सज़दा अदा ना कर सका
इस बात का ग़म नहीं
ख़ुशी से झूमना भी दोस्तो
ख़ुदा की इबादत से कम नहीं

बढ़ जाती है कई गुना खूबसूरती महज़ मुस्कुराने से
फिर भी लोग बाज नहीं आते मुँह फुलाने से

तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की
मैं सांसे गिरवी रख दूँगा अपनी
बस तुँ कीमत बता मुस्कुराने की

ख़ुशी के फ़ूल उन्हीं के दिलों में खिलतें हैं
जो आदमी की तरह आदमी से मिलतें ह

मुहब्बत से रहो दोस्तो
जरा सी बात पर रुठा नहीं करते
पत्ते वही सुन्दर लगते हैं
जो शाख से कभी टूटा नहीं करते

तारों में चमक फूलों में रंगत नहीं रहेगी
अरे दोस्तो कुछ भी नहीं रहेगा अगर मुहब्बत नहीं रहेगी

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी इतनी सुहानी रहे
आप ज़िन्दगी में इतने ख़ुश रहें की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है
कौन सी चीज़ मुहब्बत से बड़ी होती है

इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढ
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी

मरुस्थल पर भी जब बसन्त छाने लगे
जब दर्द भी हर्ष बनके लहराने लगे
होता है ये जीवन तभी जीवन ऐ दोस्त
जब ज़हर में भी अमृत का मज़ा आने लगे

हर आरजू को दुआ नहीं मिलती
हर जज़्बात को जुबाँ नहीं मिलती
हंसते रहो तो दुनियां रहती है साथ
वरना आंसुओ को तो आंखों में भी पनाह नहीं मिलती

फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िन्दगी
ख़ुद हँसो और औरों को भी हंसाते रहो

जिसके चेहरे पर ख़ुशी और दिल में मस्ती है
मुस्कुराहट बस उसी के लिए सस्ती है
हर पल बरसती है नियामतें कायनात की
असल में खूबसूरती चेहरे में नहीं रूह में बसती है

एक सांस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है

यह भी पढ़ें

  1. Motivational Shayari in Hindi, Hindi Motivational Quotes, मोटिवेशनल शायरी
  2. The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता
  3. अपने आप को देखे आप कैसे वक्ता है
  4. 20+ Welcome Shayari in Hindi for Anchoring | अतिथिस्वागत शायरी | मेहमान स्वागत शायरी
  5. Children Day Speech in Hindi for Students | बाल दिवस(14 Nov) प्रोग्राम के लिए स्पीच और शायरी स्क्रिप्ट

 

2 thoughts on “Happiness Shayari | खुशी शायरी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.