Download Teacher day Script PDF 2022 | अध्यापक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट

हेलो दोस्तों आप सभी को आज Teacher Day के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी वेबसाइट healerbaba.com और swami ji channel से आपको हर विशेष दिवस पर शायरी, स्क्रिप्ट की विडियो और आर्टीकल मिलते रहेंगे।
बस मैं बार-बार आपको यही कहता रहूंगा कि आप बोलने की प्रैक्टिस करें। मंच संचालन, भाषण के लिए प्रभावकारी शब्द सामग्री,शायरी, मंत्र ,श्लोक की बोल बोलकर तैयारी करते रहेंगे तो आप बड़े से बड़े कार्यक्रमों में भी दमदार प्रदर्शन कर पाएंगे।

Teacher Day पर shayari,thought, टाइटल के साथ मंच संचालन करेंगे तो आप बेहतर कर पाएंगे।

टीचर डे पर मंच संचालन की शुरुआत में अक्सर शिक्षकों का तिलक, सत्कार होता है। इसके बाद दीप प्रज्वलन होता है।
शुरुआत आप ऐसे कर सकते हैं।

संचालक अपनी एंट्री शुरूआत में शायरी से करें।

हेलो दोस्तों आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Teacher Day पर shayari,thought, टाइटल के साथ मंच संचालन करेंगे तो आप बेहतर कर पाएंगे।

टीचर डे पर मंच संचालन की शुरुआत में अक्सर शिक्षकों का तिलक, सत्कार होता है। इसके बाद दीप प्रज्वलन होता है।
शुरुआत आप ऐसे कर सकते हैं।

संचालक अपनी एंट्री शुरूआत में शायरी से करे।

Teacher Day Manch Sanchalan Script in Hindi | Teacher Day Anchoring script | अध्यापक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट

अपनी संतान के लिए खुला आसमां होती है
करूणा और प्रेम में पूरा जहां होती है
शिक्षक दिवस पर सबसे पहले पर मां को प्रणाम करें
क्योंकि जीवन में पहली शिक्षक हमारी मां होती है

आज के शुभ दिन की आप सभी को मुबारकबाद सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । 5 सितंबर को हमारे प्रथम उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन पर हर वर्ष अध्यापक दिवस मनाया जाता है।
इस पावन अवसर पर सबसे पहले अपनी मां को चरणवंदन करता हूं। किसी महान विचारक ने कहा है
इन्सान की पहली शिक्षक उसकी मां होती है।

इसके बाद अपने सभी अध्यापकों को प्रणाम करता हुं । आज हमारे शिक्षकों के प्रति समर्पण का पर्व हैं।इसलिए आज इस दिन को और प्रेरणादायक बनाने का प्रयास करेंगे।

हृदय के पास होने का एहसास दिलाते हैं
अपनी उपस्थिति से दिन को खास बनाते हैं
शिक्षक के सानिध्य में मिलती है इज्जत
सच्चे शिक्षक जीने का अंदाज सिखाते हैं

हमारा आज का कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया जाएगा।हमारे माननीय अध्यापकों की मनमोहक प्रस्तुतियां व प्रेरणादायक संदेश होंगे।

अंदाज़ ऐसे हों की किसी के गले का हार बन जाए
जिस महफ़िल में चले गए वो महफ़िल परिवार बन जाए
किसी ख़ास त्यौहार पर ही जाने क्यों होती हैं खुशियां
जीना ऐसा हो की अपना हर दिन त्यौहार बन जाए

हर दिन एक नई सौगात देकर जाता है ,एक नई उपलब्धि देकर जाता है ।जरूरत है हम लोगों को जागरुक होने की ।सब की खुशी में खुशी मनाने की भावना ही हमें सफलता की ओर लेकर जाएगी । हमारे गुरु जन आज के हमारे कार्यक्रम के अतिथि होंगे, जैसे ही प्रांगण में उनका प्रवेश होगा हम लोग अपने कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ करेंगे ।तब तक हम सभी स्टूडेंट्स अनुशासन के साथ अपना अपना स्थान ग्रहण करें।

हमारे अन्य विडियो भी देखे

सबसे खुबसूरत टीचर्स डे पर शायरी

टीचर्स डे पर शायरी भाषण

shayari

आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दा
मन की उमंगों को पँख लग जायेंगे
भर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिन
तो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे

आज का यह पावन दिन हमारे अध्यापकों के सम्मान में मनाया जा रहा है। जिनसे शिक्षा पाकर हम लोग जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।समाज में जीना सीखते हैं ।आज का दिन हमारे लिए प्रेरणा का अवसर है।जीवन में हमेशा अपने अध्यापकों का सम्मान करें और हम शिक्षक के प्रति श्रद्धावान बने।
शिक्षक के प्रति समर्पण से जीवन में उपलब्धियों की क्रांति आ जाती है।

छोटी सी झलक विश्वास का बीज बो जाती है
पलभर में हृदय को प्रेम के सूत्र में पिरो जाती है
श्रद्धा इंसान के हृदय की आंख होती है
श्रद्धा के जन्म से जीवन में क्रांति हो जाती है

इस तरह के कार्यक्रम ,प्रस्तुतियां आए दिन होती हैं लेकिन जरूरी यह है कि हम प्रेरणा क्या लेते हैं।बस सच्चे मन से हम हमारे टीचर्स से दुआएं लेते रहें।

great scientist अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुसार

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है

किसी हारे हुए की आस है
शिक्षक जीवन का प्रकाश है
हर इंसान को हुनर देता है शिक्षक
शिक्षक ही समाज का आत्मविश्वास है

हमारे शिक्षक ही हमारे अंदर आत्मविश्वास का भाव भरते हैं। और आत्मविश्वास से ही बड़े लक्ष्य सिद्ध होते हैं
आज के इस पावन दिन का दिल से अभिनंदन करते हैं सभी को बुलंदियां मिले ,सफलता मिले। इसी अरदास के साथ हम आज का दिन उत्सव के रूप में मना रहे हैं ।जब तक हमारे अध्यापक कार्यक्रम में आते हैं, हम सभी स्टूडेंट्स अपना अपना स्थान ग्रहण करेंगे।


Download Teacher Day PDF

अगर आपको टीचर डे पर मंच संचालन करना हो तो लगभग 40 पेज की विस्तारपूर्वक ebook download करें। जिसमें आरंभ से समापन तक तिलक, दीप प्रज्वलन,शायरी, टाइटल, खुबसूरत शब्दावली दी गई है। ebook download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिया गया amount pay करके टीचर डे मंच संचालन हेतु eBook download करें।

Teacher day Video

1 thought on “Download Teacher day Script PDF 2022 | अध्यापक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.