Desh Bhakti Tiranga Bhashan Shayari | देशभक्ति भाषण 15 अगस्त

सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार।
आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर public Speaking सीख रहे हैं। मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं।
आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।

Desh Bhakti Shayari Bhashan

horizontally striped flag
Photo by Studio Art Smile on Pexels.com

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस international aadivasi day है जो बड़े व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। भारत में लगभग 10 करोड़ आदिवासी है। इस दिवस के लिए आपके लिए आदिवासी शायरी, आदिवासी भाषण लिखे हैं।


इन आदिवासी दिवस भाषण में आप खुद भी कुछ विचार डाल सकते हैं। जिससे इसे और बेहतर तरीके से बोला जा सके।आप स्वयं जरूर प्रयास करें।

Aadivasi divas shayari. आदिवासी दिवस शायरी. international aadivasi day special Hindi Shayari.

प्रकृति की रक्षा करने वाला …


सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार।
आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर public Speaking सीख रहे हैं।
मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं।
आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।

15 अगस्त 2022 को 76वा स्वाधीनता पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 2 वर्ष कोरोना के विकट दौर की वजह से Independence Day खुलकर नहीं बना।

इस बार 15 अगस्त पर विद्यार्थियों में युवाओं में पूरा उत्साह है। विद्यालयों में, सामुदायिक केंद्रों में,राजनीतिक मुख्यालयों में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान आप में से कुछ लोग संचालन करेंगे या 15 August Speech देंगे। Healerbaba.com हमारी वेबसाइट पर आपको पिछले साल के भी कुछ आर्टिकल संचालन की शायरी मिल जाएगी।deshbhkti shayri, तिरंगा शायरी,15 अगस्त शायरी आप पढ़िए। प्रेक्टिस करें और स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन करें।

15 अगस्त मंच संचालन की एक विस्तार पूर्वक शायरी, स्पीच सहित एक e book भी है। जिसका ये लिंक है। इस पर क्लिक करके आप 99 rupees में सॉफ्ट खरीद सकते हैं।

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर चले जाओगे वहाँ आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद आपको बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !!
आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी !!!!!


लिंक पर क्लिक करें !

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ विद्यार्थियों को शुरूआत में दिक्कत आती है। जैसे ही प्रांगण में अतिथि आते हैं आप उनके लिए बोलिए ।अतिथि आते ही सबसे पहले ध्वजारोहण करेंगे।

इस दौरान अतिथियों के आने से पहले अतिथियों के आने के बाद और तिरंगा ध्वजारोहण के समय इन शानदार शायरी सहित बोलिए।

15 अगस्त मंच संचालन स्क्रिप्ट. 15 August Anchoring script. Independence Day anchoring Script.

यहां से बोलना आरंभ कीजिए

अब ना हो मुल्क़ में कोई दंगा कभी
और मैली ना हो अब ये गंगा कभी
आओ हम सब मिलकर खाएं कसम
झुकने ना देंगे अब ये तिरंगा कभी

76वे स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर एक बार पुनः आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

आज के दिन हम लोग अपने राष्ट्रीय ध्वज के आगे देश हित के लिए संकल्प लेंगे। मानव धर्म और मानवीय गरिमा के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
जैसे ही माननीय मुख्य अतिथि प्रांगण में पहुंचेंगे सबसे पहले तिरंगा ध्वजारोहण होगा।

हमारी आन बान शान ये तिरंगा आज़ादी के लिए हुए बलिदान और स्वतंत्रता आंदोलन का साक्षी रहा है।

शहीदों के ताबूत से लिपटकर
वतन परस्ती का फर्ज निभाता है
लहराता है जब हिमालय की चोटी पर
किसी की शहादत का कर्ज़ चुकाता है

हम हमेशा हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें। हमारे दिल में तिरंगे के प्रति सच्चे श्रद्धा भाव हों।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय हमारे प्रांगण में पहुंच चुके हैं उनका यहां पहुंचने पर हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

हसरतों से हम आपकी राह सजातें है
सपनों की दौलत हम आप पर लुटातें है
ना कोई फूल है आज हमारे दामन में
आपके आने पर हम पलकें बिछातें हैं

15 August Tiranga Shayari Video

स्वाधीनता के पावन पर्व पर माननीय मंत्री जी श्री …….. जी ने हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करके हमारा सम्मान रखा। इसके लिए आपको हृदय की गहराइयों से अभिवादन करते हैं।

साथ मिलकर आज उत्सव मनाते हैं
सम्मान में आपके सर झुकाते हैं
आप आए तो माहौल में खुशियां छा गई
आपकी खिदमत में श्रद्धा के दीप जलाते हैं

माननीय मुख्य अतिथि महोदय विशिष्ट अतिथियों से निवेदन करूंगा कि वो मंच पर आएं और ध्वजारोहण करें।

आनंद पुलकित होकर आंखों से प्रेमाश्रु बरसाएं
वैर भाव मिटा कर एक दूसरे को गले लगाएं
आओ मिलकर वन्दे मातरम की गूंज के साथ
राष्ट्रीय एकता का परिचायक तिरंगा फहराएं

जैसे ध्वजारोहण होता है हम सभी हमारे राष्ट्र गान और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपनी अपनी जगह सावधान मुद्रा में खड़े होंगे।ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान होगा।

माननीय मुख्य अतिथि आएं और ध्वजारोहण करें

तिरंगा ध्वजारोहण शायरी. Tiranga shayari in Hindi. Independence Day Manch sanchalan script

1 thought on “Desh Bhakti Tiranga Bhashan Shayari | देशभक्ति भाषण 15 अगस्त”

  1. मंच पर बोलने की कला भी ईश्वर का एक अद्भुत वरदान है। इस विषय में ऊपर वाले की इनायत आप पर खूब मेहरबान है। जिसका उपयोग आप युवाओं का भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं। साधुवाद आपको।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.