Azadi ka Amrit Mahotsav speech for Students | 75th independence day

सबसे पहले सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं। Swami Ji चैनल एवम HealerBaba.com पर आपको आसानी से सिखाने का प्रयास है। मंच संचालन, भाषण से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के भी लिखे हुए आर्टिकल मिल रहे हैं

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि पूरे भारतवर्ष में azadi ka amrit mahotsav आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा,देश भक्ति गान, देशभक्ति भाषण जैसे विशेष कार्यक्रम 12 अगस्त से 15 अगस्त तक होंगे तो आप संचालन करते हुए तिरंगा शायरी और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में इस तरह से बोले।

आजादी का अमृत महोत्सव. 75वी वर्षगांठ. तिरंगा यात्रा. tiranga yatra shayari speech

भारतवर्ष की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अमृत का मतलब होता है अमर जो कभी ना मरे, जो चिरस्थाई हो।

अमृत शब्द का इतना गहरा अर्थ है। इसलिए इस विलक्षण शब्द का प्रयोग भारत की आजादी के इतिहास के लिए, देश भक्तों शौर्य और बलिदान के लिए किया गया है।

गीत आंसू पोंछ कर सृजन के गा रहा हुँ
मां भारती के दर्द को मैं आप तक पहुंचा रहा हूं
सार मेरी साधना का शेष रहना चाहिए
मैं भले मिट जाऊं मेरा देश रहना चाहिए

वतन की खातिर कुर्बान हमारे देश भक्तों के ऐसे ही प्रचंड भावों से हमें आजादी मिली। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास अमृत के समान है। जो युगों युगों तक आने वाली पीढ़ियों और विश्व के लिए प्रेरणा बनेगा।

मिलकर अमृत महोत्सव मनाएंगे
स्वतन्त्रता का इतिहास दोहराएंगे
युगों युगों तक देशभक्तों का नाम रहेगा
इस बार हम घर घर तिरंगा फहरायेंगे

azadi ka amrit mahotsav

इस बार इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारतवर्ष का हर बच्चा, बुजुर्ग, युवा उत्साहित हैं।देश भर में आयोजित तिरंगा यात्रा, देशगान जैसी अद्भुत गतिविधियों ने हमारे अंदर देशहित की भावना को मजबूत किया है।

तिरंगे को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में भी देशप्रेम की ऊर्जा का संचार हुआ है।

आजादी को पाने की खातिर
शूरवीरों का इम्तिहान देखिए
भारत का हर बच्चा उत्साहित है
हमारे तिरंगे की शान देखिए

आजादी का अमृत महोत्सव हमारे लिए ऐतिहासिक होगा। इस अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा देश भक्ति गान,पोस्टर मेकिंग,स्लोगन, देशभक्ति भाषण, कविता गान जैसी प्रस्तुतियां हो रही हैं।

हम इनसे प्रेरणा भी लें। हमारे फ्रीडम फाइटर को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। हमारा तिरंगा झंडा भी हमें महान संदेश देता है। इसके तीनों रंग और अशोक चक्र में मानव जीवन के लिए प्रेरणा समाई हुई है।

केसरिया रंग शौर्य का प्रतीक है
सफेद से सत्य की हमेशा जीत है
हरे रंग का रुख है समृद्धि की ओर
अशोक चक्र गतिशील जीवन का गीत है

आजादी का अमृत महोत्सव तभी सार्थक होगा जब हम लोग आज के दिन देशधर्म के लिए संकल्पकृत होंगे। मैं आशा करता हूं हमारे लिए स्वाधीनता का इतिहास हमेशा अमृत रहेगा। जन जन में देश के प्रति निष्ठा जागेगी। इन्हीं शब्दों के साथ दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज़ आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

जय हिन्द जय भारत

Download pdf Script

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों  की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card , debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !!

आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

Popular Script and Speech

आप हमारे अन्य भाषण स्किप्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है, साथ ही in भाषण से आप सिख सकते है की भाषण कैसे दिया जाता है.

निचे दिए गए भाषण व स्किप्ट में से अपनी पसंद का भाषण एवं शायरी पोस्ट जरुर पढ़े.

  1. मुखिया के लिए 15 अगस्त भाषण
  2. 15 August clapping Shayari
  3. Independence day 15 August speech
  4. Clapping Bhashan Shayari for 15 august
  5. 15 August speech shayari | देशभक्ति भाषण

Amrit Mahotsav Speech Video

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.