26 जनवरी भाषण 2020

26 जनवरी भाषण 2020

Best speech for 26 Jan 2020 for students and teachers to be presented at school and clgs.

You may start your speech like this….

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आए हुए अतिथियों का बच्चों,बुजुर्गों,नारीशक्ति एवं युवाओं का हार्दिक अभिनंदन करता हुँ

आज का यह दिवस बहुत ही खुशी से मना रहे हैं।ये खुशियां यूं ही बरकरार रहे। एक दूसरे के प्रति यूँ ही प्यार बना रहे यही दुआ है।
एक छोटा सा संदेश जरूर देना चाहूंगा कि आज के दिन हम लोग एक नया संकल्प लें।

आज हमारे देश में एक समस्या जो विकराल होती जा रही है वह है। धरना,हड़ताल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान।

शांतिपूर्ण धरना देना या हड़ताल करने का अधिकार हमारे संविधान में दिया गया है। लेकिन ऐसा कहीं नहीं लिखा हुआ कि हम लोग सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करें।
दूसरी बात मैं यह भी कहूंगा कि जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति नुकसान करता है।

मगर उपद्रवियों के साथ रहना भी उनकी ताकत को बढ़ाता है।
हम अगर इन्हीं वर्षों की बात करें तो देश के कई राज्यों में देश के ऐसे नुकसान हुए हैं। जिनकी भरपाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है।  भारतीयसंविधान का यह दिवस मनाना या देश प्रेम की बातें तभी सार्थक होंगी अगर हम अपनी सार्वजनिक संपत्ति को अपना समझे। अगर मुझे दूसरों की संपत्ति,देश की संपत्ति की परवाह है तो यूं समझो कि देश प्रेम की रीत कुछ हद तक निभा रहा हुँ।

बात करते हैं भाईचारे की ,आपसी सहयोग की और हमारे कार्य ऐसे की किसी जाते हुए आम आदमी को पीट दिया, किसी के वाहन को आग लगा दी।किसी का घर जला दिया।
मगर इतना याद रहे कि जो लोग अपने स्वार्थ के लिए हड़ताल की आड़ में उपद्रव करते हैं और किसी को हानि पहुंचाते हैं।

एक दिन इन लोगों के ख़ुद के आशियाने जल जाएंगे।ये सृष्टि का नियम है। आज जो अव्यवस्था फैला रहा है। एक दिन उसे इस अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा।आओहम अपनी इन आदतों को सुधारें।सबके भले की कामना करें।संविधान का पालन करें।

देश की सम्पत्ति की रक्षा करें।
अपने अधिकारों का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से करें।तभी आज हमारा एकत्रित होना सार्थक साबित होगा ।

जय हिंद

Republic day Shayri

26 जनवरी भाषण 2020

एक दूसरे की हमेशा जय करेंगे
कामयाबी का लंबा सफर तय करेंगे
घुल मिलकर रहने का करें वादा
अपनी ताकत से जमाने को अभय करेंगे

आजादी से जीना आसान होगा
यहाँ हर जाति धर्म समान होगा
सपना था कानून लिखने वालों का
की हर भारतवासी इंसान होगा

सर झुका कर करूं मैं सजदा
संविधान लिखने वालों को
श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं
वतन पर मिटने वालों को

गदगद कंठ से वंदन करती हूं
चरणों की धूलि को चंदन करती हूं
परमपिता परमात्मा की करके स्तुति
हृदय से सबका अभिनंदन करता हूं।

बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लब पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आप की तालियों की मेहरबानी रहेगी

दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ खास हो
अपने लिए तो मांगते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो

फितरत बन चुकी है
दिल ए बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है
आपके इंतजार की

यह भी पढ़ें

  1. Republic Day Speech In Hindi 2020
  2. Starting Anchoring Script with Smile Shayari in Hindi
  3. Republic Day Anchoring Script in Hindi
  4. Republic Day Speech in Hindi, 26 जनवरी भाषण
  5. विद्यार्थी विदाई समारोह की शायरी | Vidai Shayari | 25+ Amazing Shayari and Speech in Hindi for Farewell

Thanks for Reading for more you can subscribe Us on YouTube .

3 thoughts on “26 जनवरी भाषण 2020”

  1. बहुत सुंदर भाषण है सर
    आप बहुत अच्छे हैं आपका विचार सु मधुर है।

    Reply
    • सराहनीय एवं अनुकरणीय विचारधारा,
      सदा सुखी और निरोग रहे आप ,
      इस तरह आगे भी लिखते रहे,
      यह कहना है हमारा ।
      भविष्य में अनेकों का बने रहोगें
      आप हर अवसर पर सहारा ।।

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.